देश
अशुभ घड़ी में हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन जिस दिन से उद्घाटन हुआ उस दिन से अनेकों बार टकरा चुकी है आज फिर आणंद में टकराने से एक महिला की मौत
आणंद में आज शाम एक महिला रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रही थी, तभी गांधीनगर से मुंबई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस उससे आ टकराई और 54 वर्षीय महिला की वहीं मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की।
