मुरैना
मुरैना में बदमाशों ने युवक को लूटना चाहा जब असफल हुए तो हवा में उछाली 50000 की गड्डी
मुरैना में दिन-दहाड़े एक युवक को लूटने का प्रयास किया गया। जैसे ही युवक को इस बात का अहसास हुआ तो उसने लुटेरे का हाथ पकड़ लिया। अपना हाथ छुड़ाने के लिए युवक ने दो लाख रुपयों में से पचास हजार रुपए की एक गड्डी हवा में उछाल दी। इस पर स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया। उसी समय कोतवाली थाने की पुलिस की गाड़ी गुजर रही थी, भीड़ देखकर पुलिस पहुंची और लुटेरे को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहीं दूसरी तरफ युवक लुटते बच गया तथा उसके पूरे दो लाख रुपए लुटने से बच गए। घटना गुरुवारकी है। बता दें, कि घटना कम्पोटर सिंह पुत्र सोवरन सिंह, निवासी हेतमपुर के लड़के की जल्द ही शादी होने वाली है। वह उसकी होने वाली दुल्हन के लिए जेवर बनवाने के लिए अपने गांव हेतमपुर से मुरैना आया। मुरैना में वह केएस ऑयल मिल चौराहे से बाजार स्थित सराफा जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठ गया। जैसे ही उसका रिक्शा गोपीनाथ की पुलिया के पास से गुजरा, उसके साथ रिक्शे में बैठे एक युवक ने उसकी जेब काट ली। जेब कटने का अहसास होते ही किसान ने उस युवक का हाथ पकड़ लिया। वह युवक कम्पोटर सिंह के दो लाख रुपए लूटकर भागने लगा लेकिन कम्पोटर सिंह ने उसका हाथ नहीं छोड़ा। अपने को फंसता देख तथा कोई दूसरा रास्ता न निकलते देख लुटेरे ने दो लाख रुपए की पचास-पचास हजार रुपए की चार गडि्डयों में से एक गड्डी हवा में उछाल दी जिससे गड्डी के सारे नोट सड़क पर बिखर गए। उसने यह सोचकर हवा में उछाले कि किसान कम्पोटर सिंह का ध्यान बट जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कम्पोटर सिंह ने उसका हाथ नहीं छोड़ा। कोतवाली में प्रसन्न मुद्रा में बैठा युवक कम्पोटर सिंह कोतवाली में प्रसन्न मुद्रा में बैठा युवक कम्पोटर सिंह मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ा जिस समय बदमाश व कम्पोटर सिंह के बीच भागने के लेकर खींचतान मची थी। उसी समय वहां भीड़ लग गई और स्थानीय लोगों ने उस लुटेरे को दबोच लिया। इसी दौरान कोतवाली थाने की पुलिस जीप उधर से गुजर रही थी। उसमें बैठी पुलिस ने जब भीड़ देखी तो उसने वहां पहुंचकर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरे को गिरफ्तार कर पुलिस उसे कोतवाली थाने ले आई। इसी के साथ किसान कम्पोटर सिंह के सारे पैसे वापस मिल गए। आगरा के बाह से आए लुटेरे इससे पहले भी मुरैना में एक जगह इसी प्रकार ब्लेड मारकर एक दो लोगों की जेब काटी जा चुकी है। पुलिस ने उन युवकों को पकड़ा तो छानबीन के बाद वे लोग बाह, आगरा उत्तर प्रदेश के निकले। पुलिस के मुताबिक यह लड़का भी बाह क्षेत्र का है। जानकारी देते प्रभारी थाना प्रभारी जानकारी देते प्रभारी थाना प्रभारी शहर में घूम रही लुटेरों की गैंग पुलिस के मुताबिक सहालग का सीजन शुरु हो गया है। लिहाजा बाह, उत्तर प्रदेश की बदमाशों की गैंग मुरैना में लूटपाट के इरादे से घूम रही है तथा लूट की वारदातों को अंजाम दे रही है। पुलिस अब गैंग के बाकी सदस्यों का पता लगाने में जुट गई है।
