मुरैना
मुरैना टेक्नोलॉजी का प्रयोग कृषक करेंगे तो कम लागत से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं केंद्रीय मंत्री तोमर केन्द्रीय कृषि मंत्री ने वर्चुअल जुड़कर पत्रकारों को किया संबोधित
मुरैना 10 नवंबर 2022/ केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना में 11, 12 व 13 नवंबर को तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में किया जा रहा हैै। कृषि मेले में लगभग 33 हजार कृषक तीनों दिन उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जिसमें भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर एवं श्योपुर जिले के कृषक शामिल होंगे। कृषि मेले से कृषकों को अच्छा लाभ मिले, कृषक टेक्नॉलोजी का प्रयोग कर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करें तो उनकी माली हालत में सुधार हो सकेगा। यह बात उन्होंने वर्चुअल जुड़कर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में नवागत कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव सहित जिले की प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे
