अभी तक 19 लोगों की गई जान, 2 अक्टूबर को लगी थी आग

भदोही (संत रविदास नगर): यह तस्वीर तब की है जब 2 अक्टूबर को पंडाल में आग लगी थी।भदोही के औराई में 2 अक्टूबर को दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग मामले में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हादसे में झुलसी एक 4 साल की लड़की की गुरुवार को इलाज के दौरान और मौत हो गई है। अब तक इस हादसे में कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई मरीज अभी भी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड में झुलसी 4 वर्षीय परी नाम की बालिका की एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बालिका 25% बर्न थी। चिकित्सकों के द्वारा लगातार उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन बचाया नहीं जा सका।यह तस्वीर तब की है जब 2 अक्टूबर को पंडाल में आग लगी थी।इन लोगों की हो चुकी है मौतहादसे में अब तक अंकुश सोनी, जया देवी, नवीन, आरती देवी, हर्षवर्धन, शिवपूजन ,राम मूरत, सीमा, मंजू देवी, अशोक यादव, प्रियल, प्रीति, शिवांगी, गौतम, नित्या ,किरण सिंह, सीमा बिंद, इंद्रावती देवी ,गीता देवी और परि की मौत हो चुकी है।