मंडल कोच सनी कुमार वर्मा बोले; यह सौभाग्य की बात है,भवदीय शूटिंग रेंज से जुड़े हैं होनहार

अयोध्या: शूटिंग प्रतियोगिता के लिए देहरादून के लिए रवाना होते सीओ अयोध्या डाक्टर राजेश तिवारी सहित अन्य खिलाड़ीदेहरादून में शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अयोध्या के 8 खिलाड़ी उत्तराखंड के लिए ट्रेन से रवाना हो गएl 7 नवंबर से 13 नवंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में सीओ अयोध्या डाक्टर राजेश कुमार तिवारी के अलावा दो महिलाएं आरक्षी नीलू शर्मा और वंशिका चौधरी भी शामिल होंगीlदेहरादून के लिए रवाना होने से पहले उनका स्वागत कर शुभकामनाएं दीभवदीय शूटिंग रेंज की तरफ से आज आठ खिलाड़ी यू पी की तरफ से शूटिंग प्रतियोगिता के लिए देहरादून के लिए रवाना होने से पहले उनका स्वागत कर शुभकामनाएं दी गईl भवदीय एजुकेशन के प्रबंधक अवधेश वर्मा ने सभी को शुभकामनाएं दीlप्रतिनिधित्व मंडल कोच सनी कुमार वर्मा कर रहेउन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व मंडल कोच सनी कुमार वर्मा कर रहे हैंl सनी ने बताया कि ये सौभाग्य की बात है की अयोध्या के बंधु इस प्रतियोगिता में चयनित होकर प्रतिभाग करने जा रहे हैंl सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने का हमें विश्वास हैlयह हैं आठ खिलाड़ीप्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में सीओ अयोध्या डॉक्टर राजेश तिवारी,डॉक्टर डी आर भुवन,महिला आरक्षी नीलू शर्मा,चौकी इंचार्ज अलीगढ़ अजीत पासवान,डॉक्टर एम एस विष्णु,ध्रुव सिंह तथा वंशिका चौधरी शामिल हैंl