मुख्य समाचार
ताजगंज वासियों की हुई जीत सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में ताजमहल के 500 मीटर परिधि में व्यवसायिक गतिविधियां बंद करने के दिये थे आदेश
ताजगंज वासियों की हुई जीत सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही मे न्ययालय के आदेश के बाद ताजगंज व्यापारियों ने लगातार किया था आंदोलन, सुप्रीम कोर्ट में आदेश को लेकर दुवारा सुनवाई की थी अपील* *ताजगंज व्यापारियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के बाद न्ययालय ने अपने आदेश को वापिस लेते हुए व्यापारियों के फेवर में दिया आदेश* *रोजी रोटी पर संकट आने के बाद गम में डूबे व्यापारियों के चेहरों पर खुशी की लहर* *ताजगंज में जगह-जगह बज रहे ढोल नगाड़े, बट रही है मिठाइयां* *न्यायालय ने एडीए को दिए सभी नोटिस वापिस लेने के आदेश* *आगरा विकास प्राधिकरण को लेने होंगे सभी नोटिस वापिस*
