एक युवक ने पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया, आरोपियों को पकड़ने की मांग

ललितपुर: कार के आगे लेट गया युवक।ललितपुर जिले के महरौनी में एक चिटफंड कम्पनी के संचालकों द्वारा सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी की गई। जमा पूंजी को लेकर भागने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने व घर पर आने की सूचना पर मंगलवार को दोपहर में सैकड़ों लोगों ने आरोपियों के घर के सामने व सड़क पर प्रदर्शन करते हुए मड़ावरा महरौनी मार्ग पर जमा लगा दिया। वहीं एक युवक ने तो पेड़ पर चढ़कर आत्म दाह का प्रयास किया।गनीमत रही कि वहां पर मौजूद पुलिस द्वारा उस युवक को नीचे उतारा गया। इस मामले में भाजपा नेता सहित उसके भाई, पिता सहित 8 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर एक महीने पहले ही दर्ज हो चुकी है।30 से 35 करोड़ रुपए लेकर भाग गए आरोपीकोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम दरौना निवासी भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष के पद पर तैनात आशुतोष सिंह सेंगर व उसके भाई श्यामजी सेंगर के अलावा अन्य परिजनों सहित 8 लोगों द्वारा चिटफंड कम्पनी संचालित की जा रही थी। इसमें हजारों लोगों के द्वारा कई वर्षों से पैसा जमा किया जा रहा था, लेकिन 30 से 35 करोड़ रूपए लेकर श्यामजी सेंगर रातों रात परिजनों सहित गायब हो गया। मंगलवार को पीड़ित लोगों को पता चला कि एक आरोपी घर आया हुआ है।लोगों को समझाने का प्रयास करती पुलिस।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठे लोगइसके बाद देखते ही देखते सैकड़ों लोग उसके घर के बाहर पहुंच गये और आरोपी को पकडऩे की मांग को लेकर मड़ावरा महरौनी मार्ग पर धरने पर बैठ गये, जिससे वहां पर जाम लग गया, वहां पहुंचे महरौनी कोतवाली प्रभारी लोगों को समझा रहे थे, तभी एक पीड़ित बोला कि उसके लाखों रूपए चिटफंड कम्पनी में जमा है। इसके बाद वह पुलिस के सामने ही आत्महत्या करने के उद्देश्य से नीम के पेड़ पर चढ़ गया। युवक को पेड़ पर चढ़ता देख, पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। किसी प्रकार लोगों व पुलिस ने युवक को समझा बुझा कर नीचे उतारा। कई घंटों की मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारी माने।पीड़ित पवन मोदी ने बताया कि पेड़ पर चढक़र आत्महत्या करने का प्रयास करने वाला मनोज खटीक फल का ठेला लगाता है, किसी प्रकार उसने अपनी मेहनत की कमाई कम्पनी में जमा की थी, लगभग ढाई लाख से अधिक उसका पैसा जमा था, उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है, जिससे वह मानसिक तनाव में था और वह नीम के पेड़ पर चढ़ गया था।इधर, क्षेत्राधिकारी महरौनी कुलदीप सिंह ने बताया कि लोग प्रदर्शन कर रहे थे, उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है।किसान एग्रो टेक कॉपरेटिव सोसायटी नाम ले बनाई कंपनीबताते चले कि कस्बा महरौनी निवासी विक्रम खटीक पुत्र सुरेश खटीक ने 6 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि भारतीय जनता पार्टी के महरौनी मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह सेंगर उसके भाई श्याम जी सेंगर, रविन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पुत्रगण चन्द्रभान सिंह सेंगर, चन्द्रभान सिंह सेंगर पुत्र तेज सिंह सेंगर, मुकेश सेन पुत्र आल्हा प्रसाद सेन निवासीगण दरौना एवं कस्बा महरौनी के मास्टर कॉलोनी निवासी गोलू चौहान पुत्र वीरेन्द्र चौहान, नीलेश जैन पुत्र अज्ञात, सत्येन्द्र सिंह पुत्र मुनमुन सिंह निवासी महरौनी ने मिलकर एक कम्पनी किसान एग्रो टेक कॉपरेटिव सोसायटी बनाकर पूरे क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया।धरने पर बैठे ग्रामीण।बैंक से दोगुना पैसा देने का किया था वादाइस संस्था से जुड़ने वाले लोगों को बैंकों से दोगुना पैसा देंगे, इस प्रकार से लोगों को गुमराह किया गया, जिसके चलते 300-400 से अधिक लोग इनके झांसे में आ गए और रूपया जमा करवाए। महरौनी के आसपास के क्षेत्र से 30 से 35 करोड़ की उगाही इनके द्वारा की गई। इस मामले में पुलिस ने सभी आठों आरोपियों के विरूद्ध धारा 406, 420, 467, 468, 471, 34, 504, 506, 120वी व चिट फंड अधिनियम 1982 की धारा 4, 76 व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अधिनियम की धारा 3(1)(द) व 3(1)(घ) के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास करता युवक।