ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
उत्तरप्रदेश

300 से ज्यादा अपराधियों के घर चैकिंग को पहुंची पुलिस

मेरठ: लिसाड़ी गेट इलाके में सत्यापन करती पुलिस की टीममेरठ में पुलिस ने बदमाशों के सत्यापन का बड़ा अभियान चलाया। मंगलवार को पुलिस की 24 टीमों में 150 पुलिसकर्मियों ने मिलकर लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस की 24 टीमों में 150 पुलिसकर्मी सहित एसपी सिटी व थानेदार लिसाड़ीगेट पहुंचे अपराधियों के घर पहुंचकर सत्यापन किया।एक एक अपराधी के घर पहुंची पुलिसलिसाड़ी गेट क्षेत्र के अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए जेल से छूटकर आए लूट डकैती गोकशी व अन्य अपराध करने वाले अपराधियों के घरों पर पुलिस ने पहुंचकर उनका सत्यापन किया। इस दौरान पुलिस ने चांद, सुएब उर्फ गांधी, आजाद, राजू, मोनू, लवकुश, बिलाल, शानू सहित शेष बाकी अपराधियों के घरों पर पहुंची। इस दौरान पुलिस फोर्स को बहुत से अपराधियों के मकानों पर ताले लगे मिले वहीं कुछ अपराधी अपराध छोड़कर बाकी काम करते मिले इस दौरान पुलिस फोर्स में मकानों पर ताले लगाने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी दिखानी शुरू कर दी है। पुलिस फोर्स ने पहुंचकर 24 टीमें बनाने के बाद समर गार्डन, जाकिर कॉलोनी, श्याम नगर, अहमदनगर लक्खीपुरा, लिसाड़ी रोड सहित सभी क्षेत्रों में जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम को कुछ अपराधी को अपराध छोड़कर अन्य काम करते नजर आए वहीं कुछ अपराधियों के मकानों पर ताले भी लटके मिले।सोतीगंज के बाद अब लिसाड़ी गेट का नंबरकबाड़ मार्केट सोतीगंज बाजार पर शिकंजा कसने के बाद पुलिस अब लिसाड़ीगेट के अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है।डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों के साथ सत्यापन ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रहने वाले करीब साढ़े 300 अपराधियों का पुलिस ने सत्यापन किया। हिस्ट्रीशीटर, डकैती, लुटेरे, वाहन चोर, हत्या अपराधी शामिल हैं। जेल से छूटने के बाद अपराधी क्या कर रहे हैं। उनका परिवार क्या कर रहा है। अपराधियों का रजिस्टर बनाकर पूरा खाका तैयार किया जा रहा है।कई अपराधी मिले लापताहर टीम में एक उपनिरीक्षक, एक बीट कांस्टेबल, एक महिला कांस्टेबल, तीन आरक्षी को लगाया गया। प्रत्येक टीम में पांच पुलिसकर्मी थे। सत्यापन में कुछ अपराधी घर पर मौजूद मिले, तो कुछ अपराधी बाहर काम पर गए, कई अपराधियों का सत्यापन नहीं हो सका जो लापता थे। इस तरह से कुल 300 अपराधियों का सत्यापन किया गयाहाल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलती मिलीमेरठ का लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अपराध का गढ़ माना जाता है। देशभर में अपराध करके आने वाले अपराधी यहां पनाह लेते हैं। पिछले दिनों ही पुलिस ने यहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, हथियारों का जखीरा भी मिला था।एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह के अनुसार लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में अपराधियों का सत्यापन अभियान चलाया गया। नगर क्षेत्र की 24 टीमें 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी फील्ड में उतरे। 300 से अधिक अपराधियों के घरों पर जाकर पुलिस ने सत्यापन किया है। 185 अपराधी मौजूद मिले। जिन्हें पुलिस थाने लाई। विभिन्न थाना क्षेत्रों से वांछित चल रहे 5 अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। फरार अभियुक्तों की भी पुलिस ने जांच कर जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button