अमरोहा में सड़क हादसे में 4 दोस्तों की मौत, 1 गंभीर; ऑटो से दिल्ली जा रहे थे

उत्तर प्रदेश: टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।अमरोहा में बुधवार तड़के 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक ही गांव के रहने वाले 4 दोस्तों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर घायल है। यह सभी एक ऑटो में सवार थे। संभल से दिल्ली की ओर जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसा गजरौला में हुआ है।संभल के सहारनपुर पट्टी गांव निवासी देवेंद्र ,अनुज, नौबत, बहादुर और एक अन्य व्यक्ति के साथ ऑटो लेकर दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह गजरौला पहुंचे तो तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। इसमें अनुज, नौबत, बहादुर और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।हादसे की सूचना पर एसपी आदित्य लांग्हे और डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि मृतकों के परिवार केा सूचित कर दिया गया है। जिस अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मारी है उसका पता लगाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें…गाजियाबाद में नरसिंहानंद गिरि पर FIR, पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थीदाएं बैठे यति नरसिंहानंद गिरि ऑनलाइन सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी उन्होंने पृथ्वीराज चौहान को लेकर टिप्पणी की।उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ मंगलवार को एक FIR दर्ज हुई है। SP ईरज राजा ने कहा, ‘सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आई है। इसमें यति नरसिंहानंद गिरि प्रधानमंत्री और अन्य महापुरुषों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।’उधर, यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा, ‘मेरे वीडियो को काट-छांटकर वायरल किया गया है। मैं एक योद्धा के रूप में पृथ्वीराज चौहान का सम्मान करता हूं। पर मुहम्मद गौरी को जीवित छोड़ने जैसे कार्यों पर मैं उनका समर्थन नहीं कर सकता।’ आपको बता दें कि यति नरसिंहानंद गिरि दो-तीन दिन पहले एक ऑनलाइन कार्यक्रम में देशभर से जुड़े लोगों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने पृथ्वीराज चौहान को लेकर ये टिप्पणी की।