ED ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ के बाद आमने-सामने बैठाकर दागे सवाल, बयानों में मिला विरोधाभास

प्रयागराज: शरजील को ईडी ने मंगलवार को 7 दिन की कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्तार अंसारी के साले आतिफ रजा उर्फ सर्जील की 7 दिन की कस्टडी रिमांड लेने के बाद मंगलवार की रात पहले दोनों से अलग अलग पूछताछ की। इसके बाद उन्हीं सवालों को आमने-सामने बैठाकर किया। दोनों के बयानों में विरोधाभास मिला। फिलहाल मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ जारी है।मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को ईडी ने 7 दिन की रिमांड पर लिया है।विदेश यात्रा और हथियारों पर खर्च किए 50 लाख रुपयेED ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी से जब 50 लाख रुपये के खर्च का ब्यौरा मांगा तो वह नहीं दे पाए। अब्बास ने ईडी को बताया कि उन्होंने यह रुपये विदेश यात्रा और हथियार खरीदने में खर्च किए हैं। ईडी नए बैंक खातों की जब पड़ताल की तो पता चला कि अब्बास अंसारी के खातों में कई लोगों ने लाखों में जमा किए। कंस्ट्रक्शन कंपनी के भी बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए। इन रुपयों का जब ईडी ने हिसाब लगाना शुरू किया तो पता चला कि विधायक ने लाखों रुपए विदेश में खर्च किए। ईडी को अब्बास के जर्मनी और खाड़ी देशों की यात्रा के दौरान खर्च की जानकारी मिली है। यह भी पता चला है कि अब्बास अंसारी ने लाखों रुपए खर्च कर विदेशी असले भी खरीदे हैं। जांच में अभी पता चला है कि दिल्ली और पटियाला के शूटिंग रेंज में जाकर हजारों कारतूस भी खरीदे गए हैं। हथियारों और महंगी गाड़ियों की शौकीन अब्बास ने लाखों रुपए पानी की तरह बहाए हैं।अहम सवाल किसने जमा किए लाखों रुपएईडी ने जब अब्बास अंसारी से पूछताछ शुरू की और बैंक खातों की पड़ताल की तो पता चला कि उसके खाते में कई लोगों ने 12-12 लाख और 10-10 लाख रुपये जैसी राशियां जमा कीं हैं। ये रुपये लोगों ने क्यों जमा किए उसका कोई हिसाब-किताब अब्बास अंसारी नहीं दे पाया। अब ईडी अब्बास के बैंक खातों में रुपये जमा करने वालों को नोटिस देकर पूछताछ की तैयारी कर रही है। ईडी को जांच पड़ताल में पता चला है कि विकास कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्जीवाड़ा करके करोड़ों का खेल हुआ है। अब्बास के खातों में मामा और नाना की कंपनी आगाज कंस्ट्रक्शन से लाखों रुपए जमा कराए गए हैं। ईडी ने सोमवार को गाजीपुर जेल से रिहा होते ही सरजील रजा को गिरफ्तार कर लिया था।मुख्तार के साले शरजील रजा को ईडी ने 7 दिन की रिमांड पर लिया है।आतिफ रजा को मास्टरमाइंड मान रही ईडीईडी की जांच में पता चला है कि विकास कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी में आतिफ रजा उर्फ शरजील रजा ने करोड़ों रुपए खर्च किए। सरकारी धन किस कंपनी में निवेश किया गया और प्रॉपर्टी खरीदी गई यूपी समेत कई राज्यों में महंगी जमीनों पर भी विकास कंस्ट्रक्शन न इन्वेस्टमेंट किया है। ईडी अब उन संपत्तियों की लिस्ट बना रही है। इसके बाद उनकी सीलिंग की कार्रवाई होगी। विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी का टर्नओवर 10 से 15 करोड रुपए के करीब है। यह रुपए कहां से आए और इन्हें किस मद में खर्च किया गया ईडियट्स की जांच कर रही है। ईडी सूत्रों का कहना है कि सर जी ने भी आगाज नाम की एक कंपनी बना रखी है। आगाज और विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मिलकर काले धन को सफेद बनाने का काम किया है। इसमें कई सफेदपोश नेताओं के भी धन लगे हैं।गाजीपुर से हुई थी शरजील की गिरफ्तारीमनी लांड्रिंग केस में मुख्तार अंसारी के परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है। पहले मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को ईडी ने गिरफ्तार किया और अब गाजीपुर से मुख्तार के साले आतिफ रजा उर्फ शरजील रजा को सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया। ईडी ने मंगलवार को उसे प्रयागराज की जिला अदालत में कस्टडी रिमांड के लिए पेश किया था। कोर्ट ने ईडी को शरजील की भी 7 दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है।