मध्यप्रदेशमुख्य समाचार
मुरैना भारत जोड़ों यात्रा के दौरान नूराबाद में हुआ गांधी चौपाल बैठक का आयोजन
मुरैना राहुल गांधी जी द्वारा कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक लगभग 3570 किलोमीटर की भारत जोड़ों यात्रा निकाली जा रही हैं जिसके चलते मध्यप्रदेश में भी हर विधानसभा में भारत जोड़ों यात्रा की उप यात्राएं निकाली जा रहीं हैं आज मुरैना विधायक राकेश मावई जी के नेतृत्व में भी यात्रा निकाली गईं , जब ये यात्रा ग्राम नूराबाद में पहुंचीं तो किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रामचित्र सिंह महाना द्वारा एक गांधी चौपाल लगाई गई । महाना जी द्वारा यात्रा में चल रहें यात्रियों और काग्रेस नेताओं का फूल मलाओ और पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया ,सभी के लिए चाय , पानी की व्यवस्था की गई । गांधी चौपाल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री महाना जी ने कहा हमे गर्व हैं कि पूरे भारत में निकाली जा रहीं भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होने का और भारत जोड़ों यात्रियों का स्वागत सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । महाना जी ने कहा किमध्यप्रदेश की वर्तमान सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री मुरैना में किसान सम्मेलन के नाम पर सिर्फ़ खाना पूर्ति कर रहे हैं अगर ये लोग किसानों के सच्चे हितैषी होते तो अब तक चंबल में आई भयानक बाड़ और अतिवर्षा से हुईं फसल , मकान नुकसान का मुआवजा अब तक किसानों को मिल चुका होता । मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार सिर्फ़ कोरे वादे करके सीधे सादे किसानों को गुमराह करने का काम कर रही हैं । 2023 में सत्ता परिवर्तन बहुत ही जरूरी हैं । इस मौके सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
