हरदोई में कई घंटे के बाद शुरू हो सका संचालन, यात्रियों को करना पड़ा इंतजार

हरदोई: हरदोई में कई घंटे तक लखनऊ मुरादाबाद अप लाइन बाधित रही।हरदोई जनपद में कई घंटे तक लखनऊ मुरादाबाद अप लाइन बाधित रही है, जिसमें दलेल नगर स्टेशन के पास आवारा गौवंश के चलते ट्रैक बाधित हुआ है। मेरठ नगर, प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन से आवारा गौवंश टकराया है। गौवंश के टकराने से ओएचटी लाइन का तार टूटा है। तार टूटने से कई घंटे अप लाइन बाधित रही है, कई घंटे बाद ट्रैक चालू हो सका है।दलेल नगर के पास ट्रेन से गौवंश टकराने से ओएचटी लाइन का तार टूटा है। इसमें कई घंटे तक अप लाइन बाधित रही है। जिसको लेकर मेरठ नगर प्रयागराज एक्सप्रेस काफी देर तक ट्रैक पर खड़ी रही है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ट्रेन पर सवार पेड़ा निवासी राम लोटन अपनी मां की दवा लेने लखनऊ जा रहे थे, जिनको कई घंटे तक रास्ते में मुसीबत उठानी पड़ी है।हरदोई में कई घंटे तक लखनऊ मुरादाबाद अप लाइन बाधित रही।परेशान यात्रियों ने काटा समयपरेशान यात्रियों ने उतरकर किसी तरह टाइम पास किया। इसके बाद ट्रैक पर कार्य शुरू किया गया, जिसमें कई घंटे बाद ट्रैक शुरू हो सका है। इस दौरान लखनऊ से दिल्ली जाने वाले वह लखनऊ से दिल्ली आने वाले अप और डाउन लाइन की सेवाएं बाधित रहीं। जब इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रेन से गौवंश टकराने से रूट बाधित हुआ था, जिसे कर्मचारियों को लगाकर दुरुस्त कराया गया है।