ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
उत्तरप्रदेश

अब तक 57 मरीज मिले, संयुक्त निदेशक ने जिला अस्पताल में देखी स्वास्थ्य व्यवस्था

हमीरपुर: हमीरपुर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। संयुक्त निदेशक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकार ली है।हमीरपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां एवरेज में रोज तीन से चार मरीजों की पुष्टि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में दो डेंगू वार्ड बनाये हुए हैं, जिसमें से एक वार्ड फुल हो गया है। जबकि दूसरा वार्ड अभी खाली है।डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ.अभय सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल लिया और सुविधाओं की जानकारी ली। जिला अस्पताल की लैब का भी निरीक्षण किया। कोरोना काल में तैयार किए गए ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा। इसके बाद डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से इलाज के बारे में जानकारी ली।डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज।संयुक्त निदेशक ने मरीजों से लिए हालचालसंयुक्त निदेशक डॉ.सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं संतोषजनक है। मरीजों को समय से उपचार मिल रहा है। जिला अस्पताल में डेंगू बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते छह अतिरिक्त बेडों का और इंतजाम किया गया है। साफ-सफाई भी बेहतर मिली है। कुरारा सीएचसी और सुमेरपुर पीएचसी के निरीक्षण में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली हैं।डॉक्टरों की टीम कर रही मरीजों की निगरानीमुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.के के गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 30 से 35 मरीजों की डेंगू की जांच की जा रही है, जिसमें प्रतिदिन तीन से चार मरीज निकल रहे हैं। चौदह मरीजों को भर्ती करके उपचार किया जा रहा है। सभी की स्थिति ठीक है। अभी तक 57 मरीजों की जांच में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। पहले डेंगू मरीजों के दो कक्षों में छह बेड थे। अब आठ बेडों का नया वार्ड बनाया गया है। सुबह-शाम चिकित्सकों की टीम मरीजों की निगरानी और उपचार कर रही है। निरीक्षण के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव, अस्पताल के मैनेजर विवेक राजधर भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button