पार्टल पर आई सभी 600 शिकायतों का हुआ निस्तारण, एसपी ने पुलिसकर्मियों को दी बधाई

हापुड़: हापुड़ पुलिस को आईजीआरएस में प्रथम रैंक मिलने पर बधाई देते एसपी।प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण शिकायत पोर्टल आईजीआरएस में पूरे प्रदेश में हापुड़ पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हापुड़ पुलिस ने लगभग 600 शिकायतों का निस्तारण किया है, जोकि शत प्रतिशत है। हापुड़ पुलिस को एसपी दीपक भूकर ने बधाई दी है।यूपी सरकार द्वारा आईजीआरएस की सुविधा आमजन के लिए लागू की गई थी। इस पर संबधित विभाग की शिकायत उस विभाग के मुखिया के पास जाती है। ऐसे में पीड़ित अपनी समस्या के लिए इस पर आवेदन करता है। गत अक्टूबर माह में हापुड़ जिले में लगभग 600 शिकायत पुलिस को आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त हुईं, जिसका निस्तारण कर दिया गया।एसपी दीपक भूकर ने आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समाधान में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जनपद के समस्त पुलिस अफसरों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिए कि आगे भी इसी उद्देश्य के साथ पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण किया जाए। इसको सफल बनाने में निरीक्षक सुरेश चंद्र, उपनिरीक्षक दिनेश परिहार, कांस्टेबल सचिन, नितिन व लवकुश का विशेष सहयोग रहा।