मुख्य समाचार
श्योपुर एस पी आलोक कुमार सिंह ने गुम हुए मोबाइलों को,आवेदकों को किये वापस
श्योपुर एसपी ने किऐ खोये हुए मोबाइल बापिस एडीशनल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर भी रहे मौजूद* श्योपुर ब्यूरो। पुलिस लाईन में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर ,श्योपुर पुलिस ने गुमे हुए मोबाइलों में से 26 मोबाइल कीमती लगभग तीन लाख पचास हजार रुपए के खोज कर लोगों को किए सुपुर्द। एडीशनल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर भी रहे मौजूद। दिनांक 07.11.22 को पुलिस अधीक्षक श्योपुर श्री आलोक कुमार ने श्योपुर शहरवासियों को गुम हुए मोबाइल वापस प्राप्त कर लोगों को वितरित किए हैं। जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए वो 1.वंदना शर्मा निवासी, बड़ौदा 2.मोहम्मद नावेद पुत्र अकील, निवासी मेवाती मोहल्ला श्योपुर 3.धर्मराज जादौन, निवासी विजयपुर 4. रविन्द्र सिंह तोमर निवासी ग्राम सूरजपुर बछेरी थाना आवदा 5.चिराग मित्तल निवासी, विजयपुर 6.योगेश गोड ,निवासी श्योपुर 7.विजय गुप्ता न्यायालय ,श्योपुर 8.रामबाबू रजग ,निवासी इकलोद विजयपुर 9.अली असगर, निवासी श्योपुर 10.सउनि शिवदयाल चौबे रक्षित केन्द्र श्योपुर 11.दीपक सुमन, निवासी श्योपुर 12 प्रीतम रावत, निवासी बीरपुर 13.विकास सोनी 14.महिला आर. सविता तोमर15.राकेश मीना पुत्र रामकल्यान 16.सत्यनारायण पुत्र ब्रजमोहन नारायण 17.अंकित, निवासी श्योपुर 18.सचिन. निवासी श्योपुर 19.योगेन्द्र निवासी रेल्वे फाटक श्योपुर 20.सतेंद्र, निवासी पाली रोड 21.अजय जाट आवदा 22.अमित कुमार शर्मा रघुनाथपुर 23.निर्भय तोमर ,श्योपुर 24.अंकित शिवहरे, श्योपुर 25.देवीशंकर बैरवा ,श्योपुर 26.अंकुश मित्तल, श्योपुर। उन लोगों ने साइबर सैल श्योपुर में मोबाइल खोने के शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद साइबर सैल प्रभारी उनि अर्चना धाकड़ एवं उनकी टीम ने गुम हुए मोबाइलों में से 26 मोबाइल कीमती लगभग तीन लाख पचास हजार बरामद कर लिए हैं। जिन्हे आज पुलिस अधीक्षक जिला श्योपुर द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम श्योपुर मे लोगों को वापस किए गए। अपने मोबाइल वापस पाकर लोग बहुत प्रसन्न दिखे एवं पुलिस अधीक्षक श्योपुर को धन्यवाद कहा। साइबर सैल प्रभारी उनि अर्चना धाकड एवं साइबर सैल टीम द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों व राजस्थान राज्य से लोकल पुलिस की मदद लेकर एवं लोगों के संपर्क कर लोगों के गुमे मोबाइल बरामद किए। पुलिस अधीक्षक श्योपुर ने साइबर टीम एवं इस कार्य में लगे अन्य पुलिस कर्मियों की इस कार्य के लिए सराहना की।उक्त कार्यवाही में साइबर सैल प्रभारी उनि अर्चना धाकड़ आर. 61 विनोद सोलंकी आर. 378 रवि कुशवाह, महि. आर. 598 प्रियल पाठक की महत्वपुर्ण भूमिका रही।
