राजस्थान
हनुमान बेनीवाल का जोधपुर जिले का तूफानी दौरा
जोधपुर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र के दौरे पर रहे,सांसद का रायमलवाड़ा , पंडीत जी की ढाणी,ओसियां, पड़ासला सहित कई स्थानों पर स्वागत किया गया ! सांसद ने जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र के ग्राम डउकिया की ढाणी,महादेव नगर चेराई में डॉक्टर के.आर.डउकिया व जिला परिषद सदस्य चंपा डउकिया के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लिया और विशाल जन समूह को संबोधित किया ! सांसद ने अपने संबोधन में सभी को सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की और कहा चुनाव से पूर्व वैचारिक मतभेद हो सकते है मगर चुनाव के बाद मतभेदों को भुलाना होगा यह बात किसान वर्ग को समझने की जरूरत है ! सांसद ने कहा किसान वर्ग सरकार की गलत नीतियों से दुःखी है वहीं किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा की किसानो की एकता ने केंद्र की अहंकारी सरकार को झुकाया ! यह कहा अग्निपथ को लेकर- सांसद ने सेना में केंद्र की अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ भद्दा मजाक बताते हुए कहा की सेना में संविदा भर्ती किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है,सांसद ने कहा केंद्र को इस मामले में अपना निर्णय वापिस लेना पड़ेगा ! यह भी कहा सांसद ने- सांसद बेनीवाल ने कहा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव जनहित के मुद्दो को लेकर लड़ाई लड़ रही है वही सांसद ने राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा !
