पोस्टमार्टम के दौरान एक्सरे रिपोर्ट में चोट की पुष्टि, दो लोगों को आई गंभीर चोट

सुलतानपुर: बाबूराम (70) का शव पांच दिनों से इंसाफ की बांट जोह रहा है। कल चौथे दिन डीएम ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया। जिस पर आज वीडियोग्राफी के साथ-साथ तीन डॉक्टरों के पैनल ने पीएम किया। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कुछ खास तथ्य सामने नहीं आया तो शव का एक्सरे हुआ तब कहीं जाकर चोटें जाहिर हुई। परिजन शव लेकर लौटे और अब रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करने पर अड़े हैं।कूरेभार थानाक्षेत्र के ममरखा गांव की घटनाघटना कूरेभार थानाक्षेत्र के गांव ममरखा गांव निवासी बाबूराम वर्मा व दूसरे पक्ष से गंगाराम जायसवाल से बीते 21 अक्टूबर को दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को चोट आई थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।लखनऊ में हुई थी मौतएक पक्ष से ग्राम प्रधान श्यामलाल वर्मा के पिता बाबूराम वर्मा उम्र (75) वर्ष को गंभीर चोट आने की वजह से चिकित्सक ने गम्भीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई। बुधवार को मृतक का शव घर पहुंचते ही पारिवारिकजनों में कोहराम मच गया। शव को घर पर रखकर परिजन आरोपियों पर कार्यवाही की जिद पर अड़ गए। जिसके चलते तीसरे दिन भी मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। शुक्रवार को डीएम रवीश गुप्ता के आदेश पर मृतक के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करने के आदेश हुआ था।कल पुलिस ने दी थी नोटिसउधर चौथे दिन अंतिम संस्कार न करने और शव का अपमान करने के चलते परिजनो को नोटिस दी गई। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मी कांत मिश्रा ने परिजनो को नोटिस दी लेकिन इसका असर भी परिवार वालों पर नहीं हुआ।