ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
उत्तरप्रदेश

दुकान में घुसकर सर्राफ को गोली मारते नजर आए बदमाश, पुलिस एक भी बदमाश को नहीं कर सकी गिरफ्तार

बुलंदशहर: बुलंदशहर की नगर कोतवाली क्षेत्र के धमैड़ा अड्डा में बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा एक सराफ की दुकान में घुसकर उसे गोली मारने का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में बदमाश सराफा को गोली मारते हैं और इसके बाद जेवरात लूटकर फरार हो जाते हैं।सराफ के कमर में गोली लगी है। गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सराफ को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी होने पर आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद अधिकारियों को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे।अभी तक पुलिस के हाथ खालीगांव उटरावली निवासी अरविंद (28) की धमैड़ा अड्डा के समीप सराफ की दुकान है। बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे अरविंद अपने भतीजे के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। दो ग्राहक भी थे। उसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश पहुंचे और हथियार लेकर दुकान के अंदर घुस आए। बदमाशों के इरादों को भांपकर सराफ अरविंद ने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन तब तक एक बदमाश ने कमर में गोली मार दी। इसके बाद बदमाश वहां से कुछ जेवरात लूटकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल सराफ को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।बदमाशों ने आराम से आकर पहले सर्राफ से बात की उसके बाद मौका देखकर गोली मारकर जेवर लूट ले गए।सीसीटीवी से तलाशे जा रहे बदमाशएसपी सिटी, सीओ सिटी और नगर कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। एसएसपी श्लोक कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल सराफ से जानकारी ली। घायल सराफ का कहना है कि बदमाश क्या-क्या सामान लूट कर ले गए हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं है। बदमाश काले कपड़ों में थे और उन्होंने मास्क लगाया हुआ था। एसएसपी ने नगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायल सराफ को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button