ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
उत्तरप्रदेश

नौकरी छोड़ने के बाद नाई के खाते में आई तनख्वाह, वापस लेने के लिए की पिटाई

आगरा: पीड़ित पवन कुमार का मुख्यमंत्री से गुहार लगाने का वीडियो सामने आया हैआगरा में एक नाई ने पीएसी के क्वाटर मास्टर और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नाई का आरोप है की नौकरी छोड़ने के बाद भी उसको नौकरी करते हुए दिखाया गया। तनख्वाह के पैसे खाते में भेजकर वापस मांगे गए और लिखित जवाब मांगने पर दुकान से उठा कर बुरी तरह पीटा गया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। युवक के न्याय की मांग करने के वीडियो सामने आए हैं। मामले में क्वाटर मास्टर ने आरोप को झूठा बताया है और गलती से तनख्वाह खाते में जाने के बाद लिखा पढ़ी कर लौटाए जाने की बात कही है।युवक पवन के शरीर पर चोटों के निशान हैंथाना ताजगंज के पुरानी मंडी निवासी पवन कुमार पेशे से नाई है और गंगा मंदिर के पास उसकी दुकान है। पवन का आरोप है की वो पीएसी मुख्यालय में जैम पोर्टल के द्वारा कांट्रेक्ट पर काम कर रहा था। रोजाना उसे वहां शेविंग और कटिंग का काम करना होता था। इसके लिए 9 हजार रुपए महीना तनख्वाह मिलती थी। वर्तमान में नए ठेकेदार भुवनेश यादव ने कंपनी से कांट्रेक्ट लिया हुआ है। भुवनेश लोगों को नौकरी पर रखता है और दो – तीन महीने तनख्वाह लेट देता है। व्यक्ति नौकरी छोड़ देता है तो उसे तनख्वाह भी नहीं देता है। आरोप है की इस काम में पीएसी का क्वाटर मास्टर अशोक चौधरी भी उसके साथ मिलीभगत रखता है।पवन का आरोप है की उसके द्वारा नौकरी छोड़ने के दो माह बाद उसके खाते में 16 हजार 8सौ रूपये आ गए। ठेकेदार ने नौकरी छोड़ने के बाद भी उसे काम करता दिखाया था। ठेकेदार ने पैसे वापस देने को दबाव बनाना शुरू कर दिया। मेरे द्वारा पैसा सरकारी अधिकारी को लिखित में देने की बात कही गई।शुक्रवार को अचानक कुछ पुलिसकर्मी(पीएसी के जवान) दुकान पर आए और जबरन थाने ले जाने की कहने लगे। जब मैं उनके साथ गया तो वो मुझे थाने न ले जाकर पीएसी लेकर गए। यहां मुझे बुरी तरह पीटा गया। इतना मारा गया की मेरा पेशाब निकल गया। मजबूर होकर मैंने पैसे दे दिए। उन्होंने मुझसे लिखा पढ़ी भी करवाई।थाने पर नहीं हुई सुनवाईपवन का आरोप है की बुरी तरह पिटाई के बाद मुझे डर लगा की कहीं ऐसा न हो की आगे भी ऐसा हो तो मैं शिकायत लेकर थाना ताजगंज गया। यहां तहरीर देने पर मुझे पूरा दिन टहलाया गया और शनिवार को मुझपर समझौते का दबाव बनाया जाने लगा। मामले की शिकायत मैंने एसपी सिटी को फोन के माध्यम से की और उन्हें अपनी हालत की तस्वीरें भी भेजी हैं।मुख्यमंत्री से लगाई गुहारपीड़ित पवन कुमार ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपना एक वीडियो बनाकर वायरल किया है। पवन ने रोते हुए अपने साथ हुए अत्याचार की कहानी बताई है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। पवन के अनुसार सोमवार को एसएसपी से मिलकर शिकायत करेगा। पवन के साथ ज्यादती बयान करते वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी न होने की बात कह रही है।पूरे प्रकरण पर पीएसी क्वाटर मास्टर ने बताया की युवक द्वारा नौकरी छोड़ दी गई थी। गलती से दूसरे नाई की तनख्वाह उसके खाते में ट्रांसफर हो गई। युवक पैसे वापस करने में कई दिन से आना कानी कर रहा था। बाद में उसने लिखा पढ़ी के साथ नए कर्मचारी को उसकी तनख्वाह के पैसे दिए हैं। मारपीट का आरोप झूठा है।

Related Articles

Back to top button