तीन बदमाश गिरफ्तार, 3400 रुपये और कुंडल बरामद, एक आरोपी फरार

संभल: पुलिस की गिरफ्त में तीन बदमाश।संभल पुलिस ने महिला कर्मचारी से दिनदहाड़े हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर तमंचा और लूटा हुआ सामान बरामद कर लिया। वहीं एक आरोपी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस ने दावा किया है।3 नवंबर को कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र में यारा फ़र्टिलाइज़र के एनजीओ की महिला कर्मचारी से चार बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर दिनदहाड़े 11 हजार रुपए और जेवर लूट लिए थे। मामले में पुलिस ने लूट की घटना में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बहजोई स्थित अपने कार्यालय में घटना का खुलासा किया। थाना गुन्नौर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बाद गिरफ्तार तीन बदमाशों को न्यायालय भेजा है।बदमाशों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाईएसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बदमाशों से लूटे गए 3400 रुपये, कुंडल समेत दो बाइक और दो तमंचे बरामद किए गए हैं। आराेपी सोनू निवासी थाना रामघाट, दिनेश निवासी थाना आहर, जनपद बुलंदशहर और सतेन्द्र कुमार निवासी अतरौली जनपद अलीगढ़ हैं। फरार आरोपी सनी है। सभी के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।