कहा- डेंगू और संचारी रोग से निपटने के लिए फॉगिंग के निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

मिर्जापुर: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता।विंध्याचल धाम पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार की रात माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने कहा कि संचारी रोग डेंगू के रोकथाम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री निरंतर ध्यान रखे हुए हैं। निकाय के अधिकारियों और अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए गए है। सुबह 5 बजे से सफाई का काम शुरू हो जाता है। कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि देश ही नहीं विदेशों में कोरोना महामारी फैली थी। तब देश और प्रदेश की सरकार ने बेहतर काम किया। देसी वैक्सीन बनाकर विदेशों को भी दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी की निगाह देश के 130 करोड़ लोगों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हैं।डेंगू और संचारी रोग से निपटने के लिए अधिकारियों को समुचित सफाई और दवाओं के छिड़काव को कहा गया है । इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विंध्य कॉरिडोर के निर्माण पर प्रसन्नता जताया और कहा कि सरकार विकास के लिए सरकार संकल्पित है।