हिंदू नेताओं ने BMC चौक पर नारेबाजी कर अमृतसर CP का फोटो फूंका, गुरु नगरी रवाना

जालंधर: जालंधर की बीएमसी चौक पर सीपी अमृतसर की फोटो जलाते हिंदू संगठनों के नेतापंजाब का जालंधर बंद नहीं रहेगा बल्कि खुला रहेगा। शहर के हिंदू संगठनों ने अपनी बंद की कॉल को वापस ले लिया है। हिंदू नेताओं का कहना है कि शहर में आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। श्री गुरु नानक देव जी में उनकी भी आस्था है। वह सभी की भावनाओं और आस्था कदर करते हैं। वह यात्रा में कोई विघ्न नहीं डालना चाहते।सीपी अमृतसर के फोटो लेकर नारेबाजी करते हिंदू नेताविभिन्न हिंदू संगठनों के नेता जालंधर के बीएमसी चौक पर इकट्ठा हुए। सभी ने वहां पर जमकर नारेबाजी की। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ गुस्सा निकाला। उनकी फोटो लेकर चौक के बीच में जलाई गई। हिंदू नेताओं का कहना था कि पुलिस कमिश्नर की गलती के कारण हिंदू नेता की हत्या हुई है।शिवसेना के नेता इशांत शर्मा ने कहा कि जब शिवसेना टकसाली के प्रधान सुधीर सूरी धरना लगाकर बैठे थे तो उस वक्त वहां पर डीएसपी, एसएचओ के साथ सूरी के गनमैनों समेत करीब पच्चीस से ज्यादा पुलिस वाले मौजूद थे। हत्या सभी के सामने आया और गोलियां मार कर भाग गया। पुलिस वाले जवाब में फायर करने की बजाय मौके से भाग गए।राहुल पंडित ने हत्यारे को पकड़ाउन्होंने कहा कि पुलिस झूठा दावा कर रही है कि उन्होंने मौके से हत्यारे को पकड़ लिया। उसे पुलिस ने नहीं बल्कि एक हिंदू भाई राहुल पंडित ने पकड़ा। उन्होंने ही हत्यारे का पीछा किया और उसे दबोचा। उसके बाद पुलिस को बुलाकर उनके हवाले किया। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि हथियारबंद पुलिस वालों ने एक भी फायर नहीं किया।प्रदर्शन के दौरान बीएमसी चौक पर मौजूद पुलिसहिंदू नेता सुनील बंटी, पहलवान व अन्य ने भी मांग की है कि पुलिस वालों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब वक्त आने पर हथियार चलाने ही नहीं है तो फिर यह खिलौने हाथों में पकड़ क्यों रखे हैं। हिंदू नेताओं ने कहा कि आज वह संगठनों के उच्च पदाधिकारियों की कॉल पर अमृतसर जा रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार हिंदू बब्बर शेर सुधीर सूरी को शहीद का दर्जा दे। वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने देश विरोधी ताकतों के साथ ताउम्र सीधी टक्कर ली।