नौकरी दिलाने की बात कहकर जयपुर ले गया, दो दिन तक होटल में बनाया बंधक, दोस्त से भी दुष्कर्म कराया

खुर्जा (बुलंदशहर): खुर्जा के छतरी थाना क्षेत्र में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ रेप किया। अपने दोस्त से भी दुष्कर्म कराया। दोनों आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था। जब युवती ने इसका विरोध किया तो दोनों ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।युवती के साथ गैंगरेप की घटना जयपुर के एक होटल में हुई है। शुक्रवार को पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची। यहां पर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों पर गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई जारी है।चार महीने पहले दोनों की हुई थी मुलाकातमामला छतरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता (24) ने बताया, “चार महीने पहले मेरी मुलाकात फेसबुक के जरिए बिट्टू उर्फ सोनू से हुई थी। वह पड़ोसी गांव शेखुपुरा का है। बात होने लगी तो उसने बताया कि वह मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। उसने मुझे नौकरी दिलाने की बात कही। इस बात से मुझे भी अच्छा लगा। वह पास में ही रहता था, इसलिए हम दोनों ने मिलने का फैसला किया। धीरे-धीरे बात ज्यादा होने लगी तो मिलना जुलना शुरू हो गया। वह कई बार मेरे गांव भी आया। इस बीच हमारे बीच शारीरिक संबंध में बने। अभी कुछ ही दिन पहले उसने मुझे शादी का प्रपोजल दिया।”युवक ने जयपुर में नौकरी की बात कही थीपीड़िता ने बताया, “उसने बोला था कि उसकी कंपनी जयपुर में है। वहां पर चलो, साथ में रहेंगे। एक नवंबर को मैं बैग पैक करने के बाद घर से निकली। उसी दिन जयपुर पहुंच गई थी। वहां पर हम दोनों एक होटल में रुके थे। लेकिन मुझे नहीं पता था उसके साथ उसका दोस्त भूरा भी वहां पर है।उसी दिन दोनों ने मेरे साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया। अगले दो दिनों तक मुझे होटल के कमरे में बंधक बनाकर रखा। फिर मेरे साथ गलत काम करते। दोनों ने इसका वीडियो भी बना लिया था। जब मैंने कहा कि ये सारी बातें मैं सभी को बता दूंगी तो उन लोगों ने गुस्से में आकर अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया।”दोनों आरोपी युवकों पर मुकदमा दर्ज हुआपीड़िता ने तीन नवंबर को रात में कहीं से मोबाइल अरेंज कर अपने परिजनों को फोन कर सारी बात बताई। यह बात सुनकर परिजन दंग रह गए। चार नवंबर को सुबह में पीड़िता अपने घर पहुंची। शाम को परिजनों के साथ थाने आकर तहरीर दी। पीड़िता ने मामले में न्याय की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों युवक फरार चल रहे हैं।