इंदौर
इंदौर में लव जिहाद का केस विधवा को हिंदू नाम बताकर किया रेप धर्मांतरण के पेपर पर कराया साइन महिला को सच पता चलने पर कोर्ट से करवाई कार्रवाई पुलिस ने FIR करने से किया मना कोर्ट का डंडा पड़ने से दर्ज कीFIR
इंदौर में मुस्लिम 9 बच्चों के पिता ने विधवा एक बच्चे की मां को प्यार के जाल में फंसाया और अपना नाम राजकुमार बताया महिला से किसी बहाने धर्मांतरण के पेपर पर भी साईन करा लिया की मै अपनी मर्जी से दूसरे धर्म में जा रही हू महिला को जब सच पता चला की राजकुमार नहीं यह मोहम्मद सागिर है और इसके 9 बच्चे हैं और इसने धर्मांतरण पेपर पर साइन करवाया है तो महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाने गई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया कोर्ट के माध्यम से रेप व धर्मांतरण का केस दर्ज हुआ आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है थाना प्रभारी पर गिर सकती है गाज मामले पर कार्रवाई ना करने पर महिला पंजाबी परिवार से हैं शहडोल की रहने बाली हैं इंदौर किराये से रहती है
