भारत में इलेक्ट्रो गैल्वेनाइज्ड स्टील से बना पहला OLED बैकप्लेट

गौतम बुद्ध नगर: इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक स्मृति चिन्ह भेंट करते अधिकारी।एक भारतीय होने पर यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि अमेरिकन प्रीकॉट स्पेशियलिटी, आत्मानिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की पहल में एक बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है। यह बात चीफ टेक्निकल आर्किटेक्ट ने कही। बताया कि अमेरिकन प्रीकॉट ने स्पेशल स्टील “इलेक्ट्रो गैल्वेनाइज्ड स्टील” के इस सफल मेक इन इंडिया निवेश पर माननीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।पुराने समय में टीवी 2 फीट मोटा हुआ करता था, फिर पीसीबी पीटीएच तकनीक पेश की गई, जिसके चलते एलसीडी टीवी चलन में आया, जिनकी मोटाई केवल 4-5 इंच ही रह गई। यह टीवी की तकनीक में एक महान क्रांति थी। लेकिन एलसीडी टीवी का प्रदर्शन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। क्योंकि टीवी को दीवार के साथ लगाया जाता था, जिसके कारण पीसीबी पीटीएच टीवी को बहुत गरम कर देता था। परिणामस्वरूप एलसीडी टीवी का प्रदर्शन ख़राब रहा।सिंधिया को भेंट की OLED बैकप्लेट स्टीलअमेरिकन प्रीकॉट स्पेशियशलटी के चीफ टेक्निकल आर्किटेक्ट डॉ. शुभ गौतम ने देश में पहली बार इलेक्ट्रो गैल्वेनाइज्ड स्टील से बने स्वदेशी रूप से विकसित OLED बैकप्लेट स्टील मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेंट स्वरुप प्रदान किया। बताया कि एलईडी और ओएलईडी टीवी बैकप्लेट भारत में अन्य देशों से 100% आयात किया जाता था। 2019 में वलसाड गुजरात, भारत में अमेरिकन प्रीकॉट ने इलेक्ट्रो गैल्वेनाइज्ड स्टील बनाने की शुरुआत की। यह मेक इन इंडिया और आत्मानिर्भर भारत जैसी पहल के लिए एक बहुत ही बड़ा और मजबूत कदम हैl