मस्जिद में जलाया धर्म ग्रंथ : गिरफ्तार हुआ आरोपी बोला – मैंने नहीं मेरी आत्मा ने जलाया

मस्जिद में जलाया धर्म ग्रंथ : शाहजहांपुर में बुधवार शाम को मस्जिद में घुसकर धार्मिक ग्रंथ जलाने वाला गिरफ्तार हो गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम ताज मोहम्मद मुन्ना है। वह मस्जिद से 3 किलोमीटर दूर बाडूजई मोहल्ले का रहने वाला है। बातचीत में ताज मोहम्मद ने बताया कि मैं कोई काम नहीं करता हूं। हमेशा खाली इधर उधर घुमाता रहता हूं। परिवार वाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं। जिससे मैं परेशान रहता हूं। धार्मिक ग्रंथ क्यों जलाया के सवाल पर आरोपी ताज मोहम्मद ने बताया, “मैंने नहीं बल्कि मेरी आत्मा ने जलाया है।”
बुधवार शाम को अज्ञात शख्स के मस्जिद में घुसकर धर्म ग्रंथ जलाने का मामला सामने आया, घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ और आगजनी की. शाहजहांपुर में बुधवार शाम को मस्जिद में घुसकर अराजक तत्वों ने धार्मिक ग्रंथ का अपमान किया। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। पुलिस ने आनन-फानन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था । गुस्साए लोगों ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए रोड पर भाजपा के पोस्टर जला दिए। साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे। माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।
भाजपा के पोस्टर फाड़कर लगाई आगशाहजहांपुर शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला बावूजई में सैयद शाह फखरे आलम मियां मस्जिद है। बुधवार शाम किसी समय दो युवकों ने मस्जिद में घुसकर वहां रखे धार्मिक ग्रंथ को जला दिया। मगरिब की नमाज के लिए जब इमाम हाफिज नदीम व अन्य लोग पहुंचे, तो धार्मिक ग्रंथ के जले हुए पन्ने देख उन्होंने मस्जिद के इमाम को सूचना दी। तकरीबन 8 बजे के आस-पास इलाके में अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद कुछ युवाओं ने वहां लगे भाजपा के होल्डिंग्स को फाड़कर उसमें आग लगा दी। आगजनी की सूचना के बाद एसपी, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण समेत भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन भीड़ नहीं मानी और भाजपा का पोस्टर जलाने लगी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर लाठी चार्ज कर दिया। जिसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। हालांकि, रात 9 बजे तक पुलिस ने स्थिति को अपने काबू में कर लिया था। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था।
एक ही गेट से है मस्जिद में आना जानामस्जिद के अंदर जाने-आने का एक ही रास्ता और एक गेट है। गेट से मस्जिद के अंदर करीब 15 से 20 कदम चलने के बाद नमाज पढ़ने के लिए दरी बिछी हुई है। नमाज पूरी होने के बाद नमाजी मस्जिद में साइड में रखे कुरान को पढ़ते हैं। यह आपकी मर्जी पर निर्भर करता है। मस्जिद गेट से अंदर करीब 25 से 30 कदम की दूरी पर कुरान जला हुआ पड़ा था।