कन्नौज में दरिंदगी का शिकार हुई थी 12 साल की मासूम, अस्पताल में जूझ रही

कन्नौज: कन्नौज में सपा नेत्री ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया।कन्नौज के गुरसहायगंज में दरिंदगी के प्रयास में एक बच्ची को मरणासन्न हालत में छोडकर भागने वाले आरोपी को अब तक पुलिस पकड़ नहीं सकी है। ऐसे में सपा नेत्री ने महिलाओं के साथ मिलकर कलक्ट्रेट में धरना दिया। अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया।गुरसहायगंज में 12 साल की बच्ची के साथ की गई दरिदंगी के मामले में दो सप्ताह बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं सकी न ही शासन-प्रशासन से बच्ची की इलाज के लिए कोई मदद की गई। ऐसे में समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव शशिमा सिंह दोहरे की अगुवाई में महिलाओं ने कलक्ट्रेट पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। हाथ में फांसी का फंदा लेकर प्रदर्शन कर रहीं सपा नेत्री ने आरोपी को फांसी दिलाने का मांग की।कन्नौज में सपा नेत्री ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया।शातिर आरोपियों को मिले कठोर सजाउनका कहना है कि बच्ची के साथ दरिदंगी करने वाले तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे, जिससे यह साबित होता है कि आरोपी बेहद शातिर किस्म का हैं। ऐसे आरोपी को पकड कर कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए, ताकि फिर कोई व्यक्ति किसी बच्ची पर नजर डालने से पहले अंजाम के बारे में सोचने पर विवश जरूर हो।सपा सुप्रीमो तक पहुंचाया मामलासमाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव शशिमा सिंह ने बताया कि गुरसहायगंज में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और अस्पताल में उसके जूझने के मामले से उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवगत करा दिया है। उन्होंने बच्ची और उसके परिजनों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया है। यदि बच्ची के गुनहगार को समय रहते न पकड़ा गया तो पार्टी आंदोलन करने पर विवश होगी।डिप्टी कलक्टर ने आश्वासन देकर खत्म कराया प्रदर्शनकलक्ट्रेट में धरने पर बैठी महिलाओं के पास जाकर डिप्टी कलक्टर गरिमा सिंह ने उनसे बात की। यहां उन्होंने सपा नेत्री शशिमा सिंह को बताया कि बच्ची के गुनहगार को पकडने के लिए कई टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बच्ची के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया है।