होटल में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को परोसे, रसोई में खुले में पड़ा मिला चिकन

लुधियाना: पंजाब के जिला लुधियाना में बुधवार को पकौड़ों को लेकर पंगा हो गया। बता दें फिरोजपुर रोड भाईवाला चौक से करीब 300 मीटर दूरी पर एक नामी होटल में किसी व्यक्ति ने प्रेसवार्ता आयोजित की। इस दौरान वहां कुछ पत्रकार भी पहुंचे और प्रेसवार्ता शुरू होने के दौरान रिफ्रेशमेंट आने लगी।किचन में खुले में पड़ा चिकन।देखते ही देखते पकौड़े भी परोसा जाने लगे। कुछ लोगों ने तो पकौड़े खा लिए, लेकिन कुछ ही पल में एक पकौड़े से सुंडी चलती दिखने लगी। पकौड़े पर सुंडी चलती देख हड़कंप मच गया। होटल के मैनेजर से भी काफी पत्रकारों की कहासुनी हुई। होटल की रसोई में जाकर देखा तो पता चला कि वहां भी कई खाने-पीने के सामान पर सुंड़ियां चल रही थीं। किचन में खुले में चिकन पड़ा था जो अनहाइजेनिक है।सुंड़ी निकलने बाद पकौड़ों की भरो प्लेट्स।बताया जा रहा है कि जिला प्रशासनिक अधिकारियों और सेहत विभाग को भी सूचित किया गया। बता दें समय-समय पर होटल की चैकिंग न करना सेहत विभाग की भी लापरवाही है। बता दें जो अधिकारी होटल में चैकिंग करने आए थे उन्हें वर्करों ने कटोरे में सुंडियों वाला बेसन नहीं दिखाया। सेहत अधिकारियों के मुताबिक, होटल के मालिक को बुला मामले की जांच की जा रही है। होटल की किचन में इस्तेमाल होने वाले सामान के सैंपल भी सेहत विभाग ने लिए है।