मुख्य समाचार
मरवाही विधायक ने अपने निधि से 10 लाख का सी सी रोड का किया भूमिपूजन ग्राम कुम्हारी में
कुम्हारी में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव जी ने आमजनों की मांग पर और आते जाते लोगों की परेशानी को देखते हुए अपने विधायक निधि से (कुम्हारी मंदिर से बस्ती तक 350 मीटर लगात 10 लाख का भूमिपूजन किये'* *भूमिपूजन पुरी विधि विधान से मंत्रो के उच्चारण और फल मिस्ठान धरती माता को भेट करने के उपरांत हुआ ,* *सी सी रोड गुणवत्ता पुण बने इसलिए हरीश राय जी ने स्वमं बनाने का निर्णय लिए है ,* *भूमिपूजन कार्यक्रम में* * *विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह जिला विधायक प्रतिनिधि हरीश राय सरपंच साहसराम जी महिला कांग्रेसी नेत्री मालती वाकेरे और जिला कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल सहित गांव के नागरिक उपस्थित थे ,
