सूचना पर पहुंचे अधिकारी, जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर शवों को करवाया गया दफन

फर्रुखाबाद: ट्रेन से कटकर पशुओं की मौत होने पर गड्ढा खोदकर उन्हें दफन कराया गया।फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज थाना क्षेत्र के कानपुर-फतेहगढ़ मुख्य मार्ग के किनारे स्थित शेखपुर गुमटी नंबर 138-सी के पास मंगलवार की तड़के रेलवे ट्रैक पार करते समय पशुओं का झुंड ट्रेन से टकरा गया। ट्रेन की चपेट में आने से छह पशुओं की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन करीब आधा घंटे तक गुमटी के पास खड़ी रही।जिले में निराश्रित गोवंश सड़कों सहित खेतों में घूम रहे हैं। मंगलवार की तड़के कमालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर एक पशुओं का झुंड जा पहुंचा। इस दौरान ट्रेन से पशु टकरा गए, जहां छह पशुओं की मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन लगभग आधा घंटा तक ट्रैक पर खड़ी रही।ट्रेन से कटकर पशुओं की मौत होने पर गड्ढा खोदकर उन्हें दफन कराया गया।सूचना पर पहुंचे अधिकारीघटना की जानकारी पर खंड विकास अधिकारी आलोक आर्य, पशुचिकित्साधिकारी डॉ. रमेश शाक्य, ग्राम प्रधान रामसेवक, गौरक्षा महासंघ के पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन से खोदाई कराकर पशुओं के शवों को दफनाया। कमालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की रात ट्रेन से पशु टकरा गए थे, जहां छह पशुओं की मौत हो गई थी। बाद में अधिकारियों ने सूचना पर पशुओं को दफनाया था।