ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
पंजाब

बिल्डिंग ब्रांच की लाडोवाली रोड पर निर्माणाधीन इमारत पर दोबारा कार्रवाई, पहले भी गिराया था आपत्तिजनक हिस्सा

जालंधर: इमारत के आपत्तिजनक हिस्से को गिराती मशीननगर निगम जालंधर की बिल्डिंग ब्रांच ने लाडोवाली रोड पर रेलवे फाटकों के पास एक बिल्डिंग में पास हुए नक्शे के अनुसार भवन निर्माण नहीं किए जाने पर कार्रवाई की है। जिस बिल्डिंग में नगर निगम की टीम ने मशीनें ले जाकर तोड़ फोड़ की कार्रवाई की है, उसे पहले बिल्डिंग में वॉयलेशन को लेकर नोटिस भी जारी किया गया था। इतना ही नहीं जिस हिस्से पर निगम को आपत्ति थी उसे पहले 14 अक्टूबर को भी गिराया गया था।तोड़ा गया आपत्तिजनक हिस्सानगर निगम के अधिकारियों के कहना है कि जिस इमारत पर डिमोलिशन की कार्रवाई की गई है उसका नक्शा कामिनी नामक महिला के नाम पर पास है। कॉमर्शियल बिल्डिंग में एक तो बेसमेंट बना दिया गया, जो नक्शे में नहीं और पास भी पास नहीं था। इसके अलावा नक्शे में पार्किंग दिखाई गई थी, लेकिन पार्किंग वाले स्थान पर भी भवन बनाने वालों ने सीढियां बनाकर पार्किंग स्थल को कवर कर लिया।बता दें कि बिल्डिंग में जो नक्शा पास हुआ था, उसके अनुसार बिल्डिंग न बनाकर नियमों की अनदेखी की गई। इसकी चैकिंग जब बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पेक्टर ने की तो उन्होंने वॉयलेशन को लेकर नोटिस जारी किया। ATP सुखदेव विशिष्ट बताया कि कामिनी, जिनके नाम पर नक्शा पास है, उन्हें वॉयलेशन दूर करने के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन उन्होंने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद पिछली दफा भी बिल्डिंग का आपत्ति वाला हिस्सा तोड़ा गया था।तोड़फोड़ कर रही मशीनउन्होंने बताया कि बिल्डिंग का आपत्ति वाला हिस्सा तोड़ने और नोटिस देने के बावजूद इन्होंने दोबारा फिर से निर्माण कर दिया। एटीपी ने कहा कि जब विभाग के इंस्पेक्टर ने इस पुनः निर्माण को देखा तो इसकी रिपोर्ट विभाग में की। विभाग ने अधिकारियों को भेजी। सहायक कमिश्नर शिखा भगत और कमिश्नर दविंदर सिंह के आदेश पर आज फिर से आपत्तिजनक हिस्सा गिराया गया है।बिल्डिंग के मालिकों ने नोटिस को हल्के में लिया तथा और ज्यादा वॉयलेशन करते गए। इसलिए आज बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पेक्टरों व कर्मचारियों ने ATP सुखदेव विशिष्ट के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में पार्किंग स्थल पर बनाई जा रही सीढ़ियों को गिरा दिया। मालिकों को हिदायत भी दी है कि वह नक्शे के अनुसार काम करें, अन्यथा भवन को सील किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button