मूंडियाखेड़ा में चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई; सुरक्षा की गुहार लगाई

नारनौल: पंचायत चुनाव में अपनी सुरक्षा को लेकर डीसी कार्यालय के अधीक्षक को ज्ञापन देता प्रत्याशी।हरियाणा के नारनौल में पंचायत चुनाव में अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर मूंडियाखेड़ा गांव की पंचायत में सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी महेंद्र सिंह उर्फ पवन मास्टर ने जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्रगढ़ और एसपी नारनौल कार्यालय के अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। महेंद्र उर्फ पवन मास्टर ने ज्ञापन के माध्यम से अपने परिवार को पंचायत चुनाव में विरोधी पक्ष से जान का खतरा बताया है।उन्होंने ज्ञापन में बताया कि तीन दिन पूर्व भी उनके गांव में हुए जिला पार्षद चुनाव में पोलिंग बूथ के बाहर लड़ाई झगड़ा हुआ है और सरपंची के चुनाव में उन्हें तथा उनके परिवार को जान से मारने की धमकी विरोधी पक्ष ने दी है। उन्होंने बताया कि उनके गांव में शांतिपूर्ण और वोटरों को बिना भयमुक्त मतदान कराने के लिए उन्होंने पहले भी एक ज्ञापन राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा पंचकुला को भेजा था।उनके बाद डीसी और एसपी नारनौल को राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की ओर से एक पत्र जिला के दोनों अधिकारियों को प्राप्त हो चुका है। उन्होंने चुनाव के दौरान घोषित अति संवेदनशील गांव मूंडियाखेड़ा में बुधवार 2 नवंबर को होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में उनकी तथा उनके परिवार की सुरक्षा करने की मांग के साथ पुलिस सुरक्षा की माग की है, वहीं पंचायत चुनाव में गांव मुंडियाखेडा में विशेष पुलिस फोर्स और अर्ध सैनिक बल तैनात करने की मांग की।