ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
उत्तरप्रदेश

त्रस्त ग्रामीण बोले- बरसात में डेढ़ फीट तक भर जाता है पानी, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

जनपद श्रावस्ती की इकौना तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मध्यनगर मनोहरपुर के पास में पीडब्ल्यूडी की जर्जर हो चुकी सड़क को लेकर ग्रामवासी परेशान हैं। इस सड़क को लेकर कई बार नागरिकों ने आवाज उठाई है। लेकिन जर्जर सड़क नही बन सकी है। नागरिकों ने समाधान दिवस में भी शिकायत की है।

नगर पंचायत इकौना के इकौना बुड़नी संपर्क मार्ग से मध्यनगर मनोहरपुर मे जाने वाली पिच मार्ग जर्जर हो चुका है। इस मार्ग पर बना पुल भी बेहद संकरा है। इस मार्ग पर बरसात के मौसम में पानी भर जाता है। जिससे आवागमन बाधित होता है। ग्राम पंचायत के नागरिकों ने बताया कि भलुहिहा दसौदी के इस मार्ग के जर्जर होने के कारण समस्या बनी रहती है। अगर इस मार्ग की मरम्मत हो जाए तो इस ग्राम के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। इसकी शिकायत हमने जन प्रतिनिधियों से कई बार की लेकिन इस मामले को उठाया लेकिन आज तक सड़क बन नहीं पाई है।

वहीं ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की स्थित अत्यन्त खराब है। बरसात के मौसम मे पिच मार्ग पर डेढ़ फुट तक पानी भर जाता है। जिससे आवागमन बाधित होता है। सड़क की गिट्टियां उखड़ चुकी हैं। सड़क के जर्जर होने के कारण लोग चोटिल हो जाते है। अगर सडक का निर्माण हो जाये तो इस वार्ड के नागरिको की समस्या दूर हो जायेगी |

ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के लिए कई बार आवाज उठाई गई है, लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ है। इकौना मार्ग से बुड़नी तक लगभग साढ़े आठ सौ मीटर तक की दूरी है। इस मार्ग के जर्जर होने के कारण लोगों को समस्या आ रही है। सड़क के बनने से लोगों की समस्या दूर होगी।

Related Articles

Back to top button