मुख्य समाचार
मुरैना म.प्र स्थापना दिवस के अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद़ विकासख्ंड मुरैना के द्वारा पुलिस परेड ग्राउन्ड पर प्रभात फैरी का आयोजन
मुरैना दिनांक 01-11-2022 को म.प्र स्थापना दिवस के अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद़ विकासख्ंड मुरैना के द्वारा पुलिस परेड ग्राउन्ड पर सुबह 07 बजे प्रभात फैरी का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन म.प्र. जन अभियान परिषद़ के समन्वय में जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया।प्रभात फेरी के इस कार्यक्रम में जन अभियान के कर्मचारियों के साथ साथ जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा प्रोफेसर, अध्यापकगण, स्काउट, गाईड, एनसीसी,स्कूल के बालक-बालिकाओं ने इस रैली में अपनी सहभागिता की। रैली के शुभारंभ कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्रीमती शारदा सोंलकी (महापौर नगर निगम मुरैना), कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री नरोत्तम भागर्व (अपर कलेक्टर मुरैना), श्री संजीव जैन (कमिश्रर नगर निगम मुरैना), गोस्वामी (प्रभारी सीईओ जिला पंचायत मुरैना), सतीश तोमर जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद, अनिल मोदी ब्लॉेक कोडिनेटर जन अभियान परिषद़ मुरैना द्वारा प्रभात फेरी की रैली को हरी झडी दिखा कर रवाना किया। यह रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में समापन किया गया इस रैली में मुरैना विकासखंड की नंवाकुर समिति, प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस रैली में करीब 400 लोगों ने अपनी सहभागिता दी। प्रभात फैरी कार्यक्रम के समापन के बाद डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में जन अभियान परिषद मुरैना एवं नंवाकुर समितियो के माध्यम स्वच्छता अभियान चलाया गया।
