मुख्य समाचार
सोलापुर. कार्तिकी एकादशी के लिए पंढरपुर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार कार ने कुचला 7 की मौत
सोलापुर. कार्तिकी एकादशी के लिए पंढरपुर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के बीच उस वक्त हाहाकार मच गया, जब एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस टक्कर में जहां 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
