मुख्य समाचार
गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में स्पीड से चलते टेंपो दे सकते हैं हादसे को निमंत्रण
गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में हाई स्पीड में टेंपो चल रहे हैं मोटरसाइकिल लगे हुए टंपो इतनी स्पीड से निकल जाते हैं की यात्री के होश बिगड़ जाए परिक्रमा मार्ग में पुलिस बहुत कम देखने को मिलती है शासन द्वारा अगर टेंपो की स्पीड पर पाबंदी नहीं लगाई गई तो कभी भी कोई हादसा हो सकता है जाने कितने भक्त दंडवत परिक्रमा भी लगाते हैं *बांके बिहारी मंदिर में बाहर के यात्री को बे बजय SIS सिक्योरिटी गार्डो ने पीटा* यात्री ने पुलिस एस आई से की शिकायत आए दिन होती है इस तरह की घटनाएं पुलिस प्रशासन नहीं है जागरूक
