ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
हरियाणा

सुबह से वोटिंग के लिए मतदाताओं की लाइन लगी; साढ़े 8 बजे तक 4% हुआ मतदान

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में पंचायत चुनाव का मतदान शुरु हो चुका है। मतदाताओं में सुबह 7 बजे से वोटिंग के लिए उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है।हर बूथ पर सही से वोट डले, इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की खास नजर एवं व्यवस्था है। केंद्र पर बने सेल्फी प्वाइंट बहुत ही आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ग्रामीणों में सुबह से ही सबसे पहले वोट डालने की होड़ लगी हुई है। जिले में कुल 4 लाख 57 हजार 849 मतदाता है। जिनमें से सुबह साढ़े 8 बजे तक 18 हजार 201 वोट डाल चुके हैं। यानि कुल 4% वोट हो चुका है।समालखा में अति संवेदनशील बूथ पर पुलिस का कड़ा पहरा।ये है पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाSP शशांक कुमार सावन ने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सर्तक है। जिला में कुल 219 पोलिग स्टेशन पर 529 पोलिग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 34 पोलिग स्टेशन सवेंदनशील व 52 अति संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं।वहीं, 107 पोलिग बूथ सवेंदनशील व 141 अति संवेदनशील चिन्हित किए गए है। सवेंदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन व बूथों पर चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला पुलिस के अतिरिक्त जवानों की नियुक्ति की गई है।गढ़ सरनाई और बबैल ब्लॉक समिति वार्ड 16 प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने किया मतदान।इसके साथ-साथ जिला मे विभिन्न मार्गों पर 27 स्थानों पर स्थाई व अस्थाई रूप से नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्यिों की गहनता से जांच की जा रही है। 56 पेट्रोलिग पार्टी लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है। वही 3 रिजर्व पार्टी बनाकर तैनात की गई है।जिला में 1293 जवानों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त 645 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। पानीपत से लगती उत्तरप्रदेश राज्य व विभिन्न जिला की सीमाओं पर जिला पुलिस का कड़ा पहरा है।गांव राजाखेड़ी में सबसे पहले शिक्षक बोधराज ने किया मतदान।DC की अपील: हर मतदाता करें मताधिकार का प्रयोगDC सुशील सारवान ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। साथ-साथ यह भी कहा कि चुनाव के दौरान जो कोई चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने या किसी भी तरह से कानून-व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कानून अनुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।जिला प्रशासन आम चुनाव निष्पक्ष, स्वतन्त्र, और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह वचनबद्द है। आम जनता बिना किसी डर भय के अपने मताधिकार का प्रयोग की अपील है।सभी बूथों पर बनाए गए हैं सेल्फी प्वाइंट।

Related Articles

Back to top button