ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
हरियाणा

दुल्हन करती रह गई इंतजार, 15 दिन पहले की थी लव मैरिज; प्रेमी पर 2 मामले दर्ज

रोहतक: हरियाणा के रोहतक के सेफ हाउस में ठहरा दूल्हा लापता हो गया। वहीं दुल्हन अपने पति का इंतजार करती रह गई। दोनों ने करीब 15 दिन पहले आर्य समाज में शादी की थी। जिन्हें 21 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सेफ हाउस में सुरक्षा दी गई थी। इसी बीच प्रेमी किसी को बिना बताए ही सेफ हाउस से लापता हो गया।रोहतक के गांव सुंडाना निवासी प्रदीव व झज्जर के गांव खुंगाई निवासी सविता ने 14 अक्टूबर को शादी की थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार प्रदीप के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित दो मामले दर्ज हैं। सिटी पुलिस थाना रोहतक में दर्ज पोक्सो एक्ट के मुकदमे में आरोपी से जांच अधिकारी द्वारा पूछताछ की गई थी। जिसके बाद वह सेफ हाउस से लापता हो गया।पुलिस थाना पुरानी सब्जी मंडीमांगी थी सुरक्षालव मैरिज के बाद दोनों ने न्यायालय से सुरक्षा भी मांगी थी। इसलिए न्यायालय द्वारा दोनों (पति-पत्नी) को रोहतक सेफ हाउस में भेजा गया था। जहां पर करीब 9 दिन तक दोनों रहे, लेकिन इसके बाद दूल्हा सेफ हाउस से अचानक लापता हो गया। जिसके बाद दुल्हन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।14 अक्टूबर को हुई थी शादीजिला झज्जर के गांव खुंगाई निवासी सविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने रोहतक के गांव सुंडाना निवासी प्रदीप कुमार के साथ 14 अक्टूबर को आर्य समाज विवाह मंडल में शादी की थी। इसके बाद दोनों ने रोहतक अदालत में जाकर सुरक्षा की मांग की। जिसके बाद दोनों को 21 अक्टूबर से 2 नवंबर के लिए सेफ हाउस रोहतक में भेजा गया।पुलिस ने मामला किया दर्जउन्होंने बताया कि रविवार को उसका पति प्रदीप कहीं नहीं मिला। अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसका पति बिना बताए कहीं पर चला गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने प्रदीप के लापता होने का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।पुरानी सब्जी मंडी के थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि सेफ हाउस से प्रदीप के लापता होने का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। प्रदीप के खिलाफ महिला विरुद्ध अपराध सहित दो मामले दर्ज हैं। पोक्सो एक्ट मामले में जांच अधिकारी ने उससे पूछताछ भी की थी, लेकिन रात को वह लापता हो गया।

Related Articles

Back to top button