मुख्य समाचार
ताजनगरी आगरा में रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने। आगरा फोर्ट रेलवे का कार्य क्षेत्रीय लोगों के लिए बना मुसीबत
ताजनगरी आगरा में रेलवे प्रशासन की बड़ी आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के निकट निर्माण का चल रहा है कार्य। रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे लाइन से मलवा एवं कूड़ा हटाकर घनी आबादी वाली बस्ती में ढकेला । क्षेत्रीय लोगों की रेलवे के कर्मचारियों से हुई नोकझोंक। रेलवे कर्मचारियों ने क्षेत्रीय लोगों की अनसुनी कर मोहल्ले में लगाया गंदगी का अंबार। तीन से चार दिन बीत जाने के बाद भी रेलवे द्वारा नहीं हटाया गया कूड़ा। क्षेत्रीय लोग रेलवे प्रशासन के इस कार्य से हो रहे आग बबूला। रेलवे द्वारा फेंके गए कूड़े के ढेर ने किया लोगों का जीना दुश्वार। आगरा नगर निगम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कर रहा हर संभव प्रयास। शहर को साफ सुथरा बनाने में नगर निगम के प्रयासों पर रेलवे फेर रहा पानी। छोटे बच्चों को भी स्कूल के लिए आने जाने में हो रही दिक्कत। रेलवे द्वारा बीच रास्ते में फेंके गए कूड़े के कारण बुज़ुर्ग भी हो रहे चोटिल। रेलवे द्वारा अगर बाउंड्री करा दी जाए तो लूटपाट जैसी घटनाओं पर भी लग सकता है अंकुश। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के काजीपाड़ा रेलवे ब्रिज का मामला। ज़ीशान अहमद आगरा
