गाजियाबाद में हादसे के बाद सड़क पर गिरे शख्स पर बरसाए लात-घूसे

गाजियाबाद: लोनी इलाके में एक युवक पैदल सड़क पर चल रहा था। पीछे आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मारी और फिर पिटाई की।गाजियाबाद में पुराने विवाद का बदला लेने के लिए एक शख्स ने अपनी तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल से राह चलते शख्स को टक्कर मारकर गिरा दिया। इतना ही नहीं, बुलेट सवार व्यक्ति नीचे उतरा और फिर सड़क पर गिरे शख्स को लात-घूसों से पीटा। उसे बचाने आए एक युवक को भी पीट डाला। भीड़ बढ़ने पर आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुरानी रंजिश में मारी गई टक्करइस पूरी घटना का CCTV शनिवार को सामने आया है। ये घटना 25 अक्टूबर को लोनी थाना क्षेत्र में न्यू विकास नगर कॉलोनी की है। फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स पैदल ही जा रहा था। पीछे से बुलेट बाइक सवार तेजी से आता है और सड़क के साइड में चल रहे शख्स को जोरदार टक्कर मार देता है। इससे वो शख्स जमीन पर गिर जाता है और फिर उठ भी नहीं पाता। इतने में बुलेट सवार व्यक्ति उतरकर आता है और सड़क पर पड़े शख्स पर लात-घूसे बरसाने शुरू कर देता है। वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति उसको बचाने का प्रयास करता है तो आरोपी उससे भी भिड़ जाता है। अपने बचाव में इस व्यक्ति ने आरोपी के सिर पर कुछ भारी वस्तु से प्रहार किया, जिसके बाद वो बौखला गया। इतने में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई, जिस पर आरोपी भाग निकला।पुलिस ने बताया कि हादसे के आरोपी अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी हुआ गिरफ्तारजानकारी में सामने आया है कि लोनी इलाके के बादल का पिछले दिनों अजय उर्फ गोविंद से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों में समझौता भी हो गया। लेकिन अजय इस बात का बदला लेना चाहता था। बादल किसी काम से न्यू विकास नगर कॉलोनी में गया था, जहां अजय ने बाइक से उसको टक्कर मार दी। लोनी इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है। आरोपी अजय सिंह उर्फ गोविंदा निवासी न्यू विकासनगर को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।