मुख्य समाचार
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा ब्राह्मण् समाज के प्रेरणा पुंज पंडित राजाराम तिवारी एवं क्षत्रिय समाज के प्रेरणा पुंज नारायण सिंह सिकरवार दद्दू का सम्मान किया गया
दीपावली के खास ब्राह्मण समाज के प्रेरणा पुंज राजाराम तिवारी क्षत्रिय समाज के प्रेरणा पुंज नारायण सिंह सिकरवार दद्दू का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा उनके निज निवास पर जाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ संभागीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह परमार जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिकरवार जिला पंचायत सदस्य मिंटू सिकरवार युवा इकाई के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह सिकरवार संभागीय उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सिकरवार सहित काफी संख्या में क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी मौजूद थे खास बात यह है कि इन दोनों महान विभूतियों ने अपने जीवन के 98 वर्ष समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुए बिताए आज भी पूरी सजगता और सहजता के साथ सामाजिक कार्यों में अपना पूरा समय देते हैं समाज की इन दोनों महान विभूतियों का सम्मान करके क्षत्रिय महासभा में एक नई पहल की शुरुआत की है इस अवसर पर नारायण सिंह दद्दू ने सभी पदाधिकारियों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा है कि समाज में युवाओं को नई दिशा देने के लिए उन्हें हम सबको सामाजिक कुरीतियों से परिचित कराना होगा तब जाकर हम इस समाज की ऐसी कल्पना कर पाएंगे जिसके लिए हमने वर्षों तक अपने जीवन को खपाया है इस अवसर पर छतरी महासभा के प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि बुजुर्गों के सम्मान की इस पहल का मैं स्वागत करता हूं और कोशिश रहनी चाहिए कि इस तरह की पहल जारी रहे उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बुजुर्गों के सम्मान से हम उनके अनुभवों का लाभ ले सकते हैं समाज को जोड़ने में बुजुर्ग हमेशा ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए यह भी संकल्प दोहराया कि कि आज समाज में नशाखोरी बढ़ती जा रही है इसे रोकने के लिए बुजुर्गों युवाओं को मिलकर काम करने की जरूरत है सामाजिक विकृतियों को दूर करने के लिए सामाजिक संगठनों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी
