ग्वालियर
जैन मिलन एवं जैन मिलन महिला थाटीपुर ने दीवावली आदिवासी को समान वितरण कर बनाई जैन मिलन एवं जैन मिलन महिला थाटीपुर ने दिपावली पर कपड़े, मिठाई, व बर्तन बाँटे
ग्वालियर-: समाजसेवी संस्था जैन मिलन एवं जैन मिलन महिला शाखा थाठीपुर के तत्वाधान में दीवावली पर आदिवासी ग्राम भटपुरा बरई में जाकर बच्चे, महिला और पुरुषों को खुशियो के साथ उपहार के साथ समान वितरण कर दिवाली त्योहार मनाया। जैन मिलन व जैन मिलन महिला के मेम्बरों ने बरई आदिवासी ग्राम परिवार के लोगो को मिठाई के 120 पैकिट, पूजन सामग्री, लक्ष्मीजी फ़ोटो, कपडे , बिस्कुट, नमकीन, बर्तन आदि का वितरण किया। इस मौके पर समाजसेवी श्री व्ही.के.गोयल ने कहा कि दीपावली खुशियां का त्योहार के रूप में मनाई जाती है। समाजसेवा के माध्यम से बच्चों के घर पहुंचकर वह मिठाई और अन्य सामान का वितरण कर रही है ताकि समाज से गरीब और अमीर के बीच की खाई को पाटा जा सके। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हेमन्त जैन ने कहा कि जैन मिलन संस्था समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर कार्य करते हैं। संस्था का उद्देशय व्यक्तियों के खुशियां में शामिल होने का प्रयास कर रही हैं। संस्था के अध्यक्ष महेंद्र जैन व सारिका जैन, ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्री व्ही.के.गोयल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हेमंत जैन, श्रीमती मृदुला जैन, शाखा मंत्री संजीव जैन श्रीमती साधना जैन, महिला कोषाध्यक्ष अभिलाषा जैन , मनीष जैन , गीता जैन, उमा जैन, नीलम जैन आदि उपस्थित थे।
