विधायकों और चुनाव प्रभारियों की लेंगे रिव्यू मीटिंग; चुनाव प्रचार के 5 दिन शेष

हिसार: भूपेंद्र हुडा बीते शुक्रवार को हिसार आए थे।हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज आदमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश के चुनावी प्रचार के लिए आएंगे। आज वे पांच जगह जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दीपेंद्र हुड्डा भी आदमपुर में ही चुनाव प्रचार करेंगे। आदमपुर उप चुनाव में मतदान 3 नवंबर को होना है। जबकि चुनाव प्रचार 31 अक्टूबर तक ही किया जा सकेंगा। ऐसे में चुनाव प्रचार में अब केवल 5 ही दिन शेष है।नामांकन दाखिल करवाने के बाद तीसरी बारभूपेंद्र हुड्डा आदमपुर में उप चुनाव की घोषणा के बाद तीसरी बार आ रहे हैं। पहली बार हुड्डा जयप्रकाश का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे थे। इसके बाद दूसरी बार पिछले सप्ताह शुक्रवार को रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश को जॉइन करवाने और इंटक की सभा को संबोधित किया था।प्रभारी और विधायकों की लेंगे मीटिंगभूपेंद्र सिंह हुड्डा आज आदमपुर में पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार कर रहे सभी कांग्रेसी विधायकों और चुनाव प्रभारियों की मीटिंग लेकर चुनाव की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही वे कांग्रेसी नेता प्रदीप बैनीवाल और बीर सिंह दलाल के निवास पर वर्करों से मिलेंगे। प्रदीप बैनीवाल के पिता भजन लाल के बिजनेस पार्टनर रह चुके हैं। हाल ही वे भी कांग्रेस में शामिल हुए है।