ग्वालियर
ग्वालियर के जिरैना गांव में ससुराल वालो ने नवविवाहिता को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट
ग्वलियर महानगर में नहीं लोगों में पुलिस का भय ग्वलियर से सटे जिरैना गांव में जो की मुरार तेहसील के अंतर्गत आता है वहा पर बहुत ही जघन्य अपराध को वारदात दी गई ससुराल पक्ष के लोगों ने भावना शर्मा नामक नवविवाहिता को बुरी तरह पीटा सास सीमा शर्मा पति अंकित शर्मा वह ससुर हरिओम शर्मा उर्फ बंटी शर्मा ननद जूही शर्मा जेठ अरविंद शर्मा ने डंडो से पिटाई की मृतका भावना शर्मा ने बहुत मिन्नतें की छोड़ने की लेकिन इनमें जब-तक पीटा तब तक मरणासन्न नहीं हो गई और बाद में गला घोंट दिया जिससे भावना शर्मा की दुखद मृत्यु हो गई इस जघन्य अपराध में इनका भरपूर साथ देने बाले और मामले को गुमराह करने बाले नाना महेश शर्मा मामा संजय शर्मा ताऊ का लडका प्रदीप शर्मा वह श्याम शर्मा ने भी स्वयं खड़े रहकर पीटा बाद में सभी ने साक्ष्यों को छिपाया और ग्वलियर के बिरला होस्पिटल में छोड़कर चले गये मृतका भावना शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा जो की भिंड जिले के शेरपुर के रहने बाले है उनको फोन किया की तुम्हारी लड़की ने आत्महत्या कर ली बल्कि पुरा मामला यह है की ससुराल बालो ने मृतका को मारा है फिलहाल सभी भागे भागे फिर रहे हैं पुलिस द्वारा दोषी ससुराल बालो के घर पर ताला लगा दिया है
