देश
मुरैना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुरैना के द्वारा धनतेरस के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुरैना के द्वारा धनतेरस के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम रखा गया जिसका सीर्षक "एक दीप शहीदों के नाम" था जिसमे देश के लिए शहीद होने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें मुख्य रूप से प्रांत उपाध्यक्ष शिव कुमार पचौरी जी , प्रांत सह मंत्री अमन राय जी,नगर मंत्री आकाश सिकरवार जी ,नगर अध्यक्ष गौतम यादव जी उपस्थित रहे कार्यक्रम में दीप जलाए गए एवं रंगोली बनाई गई कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक दीप शहीदों के नाम था कार्यक्रम में नगर प्रमुख केपी सेंगर, यज्ञदत्त शर्मा ,नगर सह मंत्री आशीष नगाइच ,जितेश राठौर ,आर्यन उपाध्याय नगर सह मंत्री बंदना जी , निशा माहोर ,मधु शर्मा ,प्रिया खेमरिया , अंकित दुबे शिवम सिकरवार ,ऐदल हरसाना, शिवम, सक्षम गोयल ,सचिन तिवारी , करन श्रीवास ,योगेश राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
