मुख्य समाचार
श्योपुर एसडीएम ने किया पटाखा बाजार का अवलोकन
एसडीएम ने किया पटाखा बाजार का अवलोकन कलेक्टर श्री शिवम वर्मा आईएस के निर्देश पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा वीर सावरकर स्टेडियम में लगाये गये पटाखा बाजार का अवलोकन किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह, श्री भारतेन्दु सिद्धार्थ गौतम एवं नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर स्टेडियम में लगाई गई आतिशबाजी की दुकानों का अवलोकन कर चायनिज पटाखो की जांच की गई। इसके अलावा स्टेडियम पर सुरक्षा की दृष्टि से किये गये इंतजामों का जायजा लिया गया। उन्होेने दुकानदारों को हिदायत दी कि चायनिज पटाखे प्रतिबंधित किये गये है, इसलिए उनकी बिक्री नही की जायें। इसके साथ ही लाइसेंस के अनुरूप शर्तो का पालन किया जायें। उन्होने नगरपालिका श्योपुर के अमले को स्टेडियम पर पेयजल एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। एसडीएम श्री सरल ने बताया कि शहर में निरीक्षण के लिए टीमें गठित की गई है।.. कविता सिंह जादौन
