मुख्य समाचार
MP: कुख्यात किन्नर डाँन 3 हजार के ईनामी बदमाश गिरफ्तार
भोपाल । बैरागढ़ थाने में 25 सितंबर 2022 को फरियादी किन्नर काव्या शीतलानी निवासी मछली मार्केट बैरागढ की रिपोर्ट चाकू से मारकर घायल करने की किवगई थी। जिस पर थाना बैरागढ मे अपराध क्रमाँक 450/22 धारा 327,452, 294,323,506,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आपराधिक एवं किन्नर संबंधी प्रकरण होने से आरोपीगणो के विरूद्ध उपायुक्त जोन-4 के द्वारा तीनो आरोपीयो किन्नर काजल बम्बईया, किन्नर कायनात, फराज शूटर के विरूद्ध 30 सितंबर 2022 को प्रत्येक आरोपीयो पर 3000-3000 रूपये की ईनामी उदघोषणा की गई थी जिस पर से लगातार आरोपीयो की तलाश हेतु एक टीम गठित कर किन्नर डाँन काजल बम्बईया व कायनात मिर्जा को पकडने हेतु लगायी गयी थी जो मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि किन्नर डाँन काजल बम्बईया जो रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के पास बाम्बे शहर भागने के लिये ट्रेन का इंतजार कर रही है की सूचना पर तत्काल टीम को सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना किया गया जो आरोपी किन्नर डाँन काजल उर्फ बम्बईया दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडकर हिरासत मे लिया गया।
