मुख्य समाचार
भरतपुर। राजस्थान के अलवर और भरतपुर में इस बार भी दीपावली पर नही सुनाई देगा पटाखों का धूमधड़ाका
अलवर और भरतपुर शहर में आतिशबाजी की बिक्री व आतिशबाजी पर पूरी तरह से लगाया गया प्रतिबंध। प्रदेश के अन्य शहरों में रात आठ से दस बजे तक दो घंटे चलाए जा सकेंगे पटाखे। राज्य सरकार के गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के 31 जिलों में ही हो सकेगी केवल ग्रीन पटाखे की बिक्री व ग्रीन पटाखों से आतिशबाजी। गृह विभाग ने जयपुर और जोधपुर के पुलिस आयुक्त एवं अन्य जिला कलक्टरों को भेजी है गाइडलाइन। दिल्ली के निकट होने के साथ अलवर में फैक्ट्रियां की अधिकता एवं आगरा के ताजमहल के निकट होने के कारण भरतपुर में पटाखों पर लगाया गया है पूरी तरह से प्रतिबंध।
