ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
छत्तीसगढ़

बेल्जियम में छत्तीसगढ़ की बच्ची ने किया बेहतरीन डांस, विदेशी भी जमकर थिरके

जगदलपुर: यूरोप में भी दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है। बेल्जियम के ब्रुसेल्स में दिवाली के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गानों पर बच्चे और फॉरेनर्स जमकर थिरकते हुए नजर आए। इश दौरान छत्तीसगढ़ के फेमस सॉन्ग ‘हमर पारा तुंहर पारा’ गाने में भी छत्तीसगढ़ के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।जगह-जगह LED स्क्रीन लगाई गई है।दरअसल, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर की रहने वाली अरना बागड़े ने छत्तीसगढ़ वेशभूषा धारण कर डांस किया और अपने डांस से सभी विदेशियों का मन मोह लिया। विदेशियों को भी इस गाने में थिरकने को मजबूर कर दिया। बताया जा रहा है कि, बेल्जियम में ब्रुसेल्स में एक NGO के माध्यम और भारतीय दूतावास के सहयोग से ब्रुसेल्स में दिवाली समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोग शामिल हुए।भारतीय बच्चे।आयोजन में सभी भारतीयों के छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व किया। पारंपरिक ड्रेस और अपने-अपने राज्यों की बोली-भाषा के गीत पर नृत्य किया। इस दौरान मूल रूप से जगदलपुर के रहने वाले आशीष बागड़े, भावना बागड़े की 8 साल की बेटी अरना बागड़े पूरे छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में इस फेस्टिवल में शामिल हुईं। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए ‘हमर पारा तुंहर पारा’ गाने पर डांस किया। आशीष और भावना लंबे समय से ब्रुसेल्स में ही रह रहे हैं।दीवाली का सेलिब्रेशन किया जा रहा है।इस छोटी सी बच्ची के डांस पर जमकर तालियां बजने लगी। स्थानीय लोगों ने भी इस गाने पर डांस किया। यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ी गीत की धूम यूरोप में भी दिखी। पहली बार यूरोप के बेल्जियम में इस तरह के समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी भारतीय बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बकायदा यहां भारत की संस्कृति देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button