देश
जेएनवीयू हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. राठौड़ का किया स्वागत
जेएनवीयू हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. राठौड़ का किया स्वागत अशोक चौधरी, जोधपुर लोक साहित्य के मर्मज्ञ प्रो. महीपाल सिंह राठौड़ के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष बनने पर शोधार्थियों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रो. राठौड़ ने लगन एवं परिश्रम के साथ शोध कार्य करने के लिए शोधार्थियों को उत्साहित किया । मेहनत व ईमानदारी को सफलता के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रो राठौड़ ने कहा कि उच्च शिक्षा में अपना कैरियर बनाने के लिए हमें कॉपी पेस्ट से बचते हुए मौलिकता के साथ काम करना होगा। साथ ही विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों में भी सहभागी बनना होगा। उन्होंने रेख्ता फाउंडेशन की ओर से 29 और 30 अक्टूबर को होने वाले अंजस राजस्थानी महोत्सव में शामिल होने का आह्वान किया। साथ ही प्रो श्रवण कुमार मीणा के सिंडिकेट सदस्य नियुक्त होने पर शोधार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर हिंदी विभाग के शोधार्थी कुंदन कंवर, चन्द्रभान विश्नोई, चैन सिंह राजपुरोहित, अरुण राजपुरोहित, श्रीराम चौधरी, मनोहर कंवर, श्रवण कुमार, दिनेश बाड़ोला, सुरेश डारा, भरत सिंह, प्रदीप चारण, भीखाराम शर्मा, प्रेम भाटिया, राकेश रामावत, निखिलेश सोनी, मस्तराम मीणा व गणपत सिंह सोमेसरा उपस्थित थे।
